पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया थाना क्षेत्र के नखाइन गांव में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधरे का फ़ायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर वरूणा जोन में रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने रोका तो दोनो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और बदमाश को पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाश के खिलाफ आठ मुकदमे गंभीर धाराओं में अलग - अलग थानों में दर्ज हैं। बदमाश का नाम बेदी पटेल है और रोहनियां के कनेरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने दो बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है। वेदी पर कुल छह मुकदमे पंजीकृत है। मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ल व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय,चौकी प्रभारी मोहनसराय सुफियान खान,मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह,लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव,भदवर चौकी प्रभारी राजदर्पण तिवारी मौजूद थे।