बिजली का फर्जी मीटर लगाने वाला गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): विद्युत वितरण खंड-तृतीय, मछोदरी से जुड़े हनुमान फाटक मोहल्ले में गुरुवार को बिजली का फर्जी मीटर लगाने वाले एक युवक को पुलिस ने बिजली कर्मचारियों की मदद से धर दबोचा। उसके पास से दो मीटर बरामद हुए हैं। साथ ही फर्जी मीटर लगाने वाले गिरोह का क्लू मिला है। आशंका है कि इस गिरोह ने शहर में सैकड़ो गलत मीटर लगाए हैं। एई मीटर मुरलीधर की तहरीर पर आदमपुर थाने में गिरफ्तार युवक दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीटर के नाम पर फजीर्वाड़ा का खुलासा गुरुवार को मैदागिन उपकेन्द्र पर हुआ। यहां हनुमान फाटक के नसीरूद्दीन मीटर की सीलिंग लेने पहुंचे थे। उपकेन्द्र के लिपिक आशुतोष राय ने कहा कि इन दिनों मीटर लग ही नहीं रहे हैं तो सीलिंग कहां से दिया जाय। तब नसीरूद्दीन ने अपने घर गत 21 मार्च को लगे मीटर की मोबाइल से ली गई फोटो दिखाते हुए पूरा वाकया सुनाया।लिपिक ने फर्जी मीटर बताया। तब नसीरूद्दीन ने वहीं से उस युवक को फोन किया जिसने मीटर लगाया था। उनके घर लौटने के कुछ देर बाद ही वह युवक भी पहुंचा और पुराना मीटर बदलने लगा। इसी दौरान लिपिक आशुतोष राय भी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्हें देख युवक भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसकी शिनाख्त शिवदासपुर, मंडुआडीह के दीपक सोनकर के रूप में हुई।