नए साल पर काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का महासैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

नए साल पर काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का महासैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

वाराणसी (रणभेरी): नववर्ष के पावन अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बृहस्पतिवार की सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले, पूरा धाम हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। गंगाद्वार समेत मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन करते नजर आए।

नए साल के पहले दिन बाबा के दरबार में मत्था टेकने की श्रद्धालुओं की प्रबल इच्छा के चलते मंदिर परिसर, धाम कॉरिडोर और आसपास के मार्गों पर सुबह से ही भक्तों का रेला लगा रहा। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से सख्त प्रोटोकॉल लागू किया गया। विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रखा गया है, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रहे और सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से बाबा के दर्शन का अवसर मिल सके।

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बीते एक सप्ताह से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बृहस्पतिवार की सुबह से दर्शन का क्रम निरंतर जारी है और लाखों भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और बाहर तक बैरिकेडिंग कर कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की गई है। पुलिस, सुरक्षाकर्मी और स्वयंसेवक लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। जगह-जगह पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सूचना सहायता केंद्र भी सक्रिय रहे। नववर्ष के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी यह अपार भीड़ एक बार फिर काशी की आध्यात्मिक महिमा और बाबा विश्वनाथ के प्रति अटूट आस्था का सजीव प्रमाण बनी।