न्यू ईयर की पहली रात हजरतगंज पर दरोगा का बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में

न्यू ईयर की पहली रात हजरतगंज पर दरोगा का बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में

नशे में धुत दरोगा ने कार बैरिकेड्स पर चढ़ाई, डीसीपी से भी की बहस, मौके पर अफरातफरी

(रणभेरी): नए साल की जश्न की पहली ही रात हजरतगंज चौराहे पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अमित जायसवाल, नशे में कार चलाते हुए आधी रात करीब 12:30 बजे चौराहे पर पहुंचा। ट्रैफिक डायवर्जन देखकर वह आगबबूला हो गया और मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेतावनी के बावजूद कार सीधे बैरिकेड्स पर चढ़ा दी।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। दरोगा ने शीशा खोलकर वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी और धमकियां देने लगा। अफरातफरी के बीच वह महानगर की ओर कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन आगे तैनात पुलिस बल ने उसे रोक लिया।

दरोगा को काबू में लाने के बाद पता चला कि वह खुद पुलिस विभाग का अधिकारी है। नशे में झूठनार अमित जायसवाल ने मौके पर आए डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित से भी ऊंची आवाज में बहस की। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया।

कुछ देर बाद जब दरोगा को एहसास हुआ कि सामने डीसीपी हैं, तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांगना शुरू किया। लेकिन पुलिस ने माफी को स्वीकार नहीं किया और आरोपी को पकड़कर हजरतगंज कोतवाली भेजा। घटना के दौरान चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।

नए साल की पहली ही रात विभाग के अधिकारी की इस शर्मनाक हरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।