एनएसयूआई ने बीएचयू प्रशासन को घेरा

छात्रा प्राची सिंह की मौत पर विश्वविद्यालय की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था पर उठे सवाल
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एम.एम.वी. की छात्रा प्राची सिंह की मौत के बाद परिसर में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) बीएचयू इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं। संगठन ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय और चिकित्सकीय लापरवाही के कारण छात्रा की जान गई है, और यह घटना बीएचयू की स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है।
एनएसयूआई ने कहा कि यह केवल एक छात्रा की नहीं बल्कि हर छात्रा की सुरक्षा और सम्मान का सवाल है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने 7 दिन के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए, तो वह विश्वविद्यालय स्तर पर लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ संवेदनशीलता और सुरक्षा का भी केंद्र बनाना होगा। प्राची सिंह की मौत से यह स्पष्ट है कि बीएचयू की स्वास्थ्य प्रणाली को तत्काल सुधारने की आवश्यकता है।