देश में किसानों से बड़ा कोई नहीं, मुझे खुशी है सरकार ये समझ गई: प्रियंका गांधी

देश में किसानों से बड़ा कोई नहीं, मुझे खुशी है सरकार ये समझ गई: प्रियंका गांधी

(रणभेरी): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी को चुनावी स्टंट बताया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या देश यह नहीं समझ रहा है कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उन्हें लगा होगा कि स्थिति ठीक नहीं है। वे सर्वेक्षणों में देख सकते हैं कि स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वे चुनाव से पहले माफी मांगने आए हैं। प्रियंका ने कहा, ''मुझे खुशी है कि यह सरकार समझ गई है कि इस देश में किसानों से बड़ा कोई नहीं है। इस देश में एक सरकार अगर किसानों को कुचलने की कोशिश करती है और किसान खड़ा हो जाता है तो सरकार को अंत में झुकना ही पड़ेगा। यह सरकार समझ गई है।''

कांग्रेस नेता ने कहा, ''सरकार के नेताओं ने किसानों को क्या नहीं कहा? 'आंदोलनजीवी', गुंडे, आतंकवादी, देशद्रोही - इन सबको किसने बुलाया? जब यह सब कहा जा रहा था तो पीएम चुप क्यों थे? उन्होंने खुद 'आंदोलनजीवी' शब्द का उच्चारण किया।'' प्रियंका ने कहा, जब किसान मारे जा रहे थे, डंडों का इस्तेमाल किया जा रहा था और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था- यह कौन कर रहा था? आपकी सरकार। आज आप कहते हैं कि कानून निरस्त कर दिए जाएंगे। हम आप पर कैसे भरोसा करेंगे? मुझे खुशी है कि सरकार समझ गई कि इस देश में किसानों से बड़ा कोई नहीं है।