Nikay Chunav Result 2023 : भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों ने भी पकड़ी जीत की रफ़्तार
वाराणसी (रणभेरी): नगर निगम चुनाव मतगणना पहड़िया मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू है। दोपहर 12 बजे तक वाराणसी के कई वार्डों के परिणाम आ चुके हैं। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने जीत के बाद विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी के पार्षदों मतगणना में वार्ड नंबर 36 चौकाघाट से निर्दल प्रत्याशी अमित मौर्या ने 150 वोट से जीत हासिल की। इसी तरह वार्ड नंबर 73 ईश्वरगंगी से निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना यादव जीत गई है। वही वार्ड नंबर 49 पिसौर से सपा के पार्षद प्रत्याशी गोविंद प्रसाद सिंह 480 वोटो से विजयी हुए। वार्ड नंबर 54 कतुआपुरा भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौरसिया 9 वोट से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 43 पिशाच मोचन से मनीष गुप्ता विजयी हुए। वार्ड नंबर 75 शिवाला भाजपा के पार्षद प्रत्याशी राजेश चल्लू जीते। वार्ड नंबर 82 सूरज कुंड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अनंत राज गुप्ता जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 55 प्रह्लादघाट भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अभिजीत भारद्वाज,
वार्ड नंबर 93 बागेश्वरी देवी भाजपा के पार्षद प्रत्याशी विवेक चंद्र जायसवाल,
वार्ड नंबर 62 डिठोरी मोहाल कांग्रेस पार्टी के विनय कुमार,
वार्ड नंबर 57 छित्तूपुर खास से निर्दलीय के पार्षद प्रत्याशी अंजनी,
वार्ड नंबर 23 सीरगोवर्धनपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता सिंह,
वार्ड नंबर 21 तरना से भाजपा प्रत्याशी रोहित कुमार मिश्रा,
वार्ड नंबर 53 सिगरा से भाजपा के प्रत्याशी सिन्धू लाल,
वार्ड नंबर 58 खजूरी से भाजप के प्रत्याशी मदन मोहन दुबे,
वार्ड नंबर 18 नई बस्ती से भाजपा के प्रत्याशी राजेश यादव,
वार्ड नंबर 24 से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश चौहान,
वार्ड नंबर 89 से जंगमबाड़ी बीजेपी के प्रत्याशी विजय द्विवेदी,
वार्ड नंबर 32 लेढु़पुर वार्ड से भाजपा की उर्मिला पाण्डेय 400 वोटों से हासिल की।
वार्ड नंबर 64 लल्लापुरा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हारुन अंसारी जीते।
वार्ड नंबर 80 ओंकालेश्वर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिया खान,
वार्ड नंबर 94 कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां।
वार्ड नंबर 15 राजघाट से बीजेपी की रीना सोनकर।
वार्ड नंबर 35 राजाबाजार से बीजेपी के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार जीत हासिल किया।
वार्ड नंबर 15 राजघाट से भाजपा की उम्मीदवार रीता सोनक जीती,
वार्ड नंबर 96 दशाश्वमेध से भाजपा के प्रत्याशी नरसिंह दास (बाबा) को1510 वोट से मिली जीत।
वार्ड नंबर 3 फुलवरिया से भाजपा प्रत्याशी मंजू देवी जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 45 जोल्हा उत्तरी से बीजेपी प्रत्याशी शरद पांडेय विजई हुए।
वार्ड नंबर 64 लल्लापुरा से प्रिंस राय खगोलन जीते।
वार्ड नंबर 11 हुकुलगंज से भाजपा प्रत्याशी बृजेश श्रीवास्तव।
वार्ड नंबर 2 सिकरौल से भाजपा प्रत्याशी लीला देवी विजई हुई।
वार्ड नंबर 70 रानीपुर से बीजेपी प्रत्याशी सचिदानंद पांडेय विजयी रहे।
वार्ड नंबर 51भेलूपुर से भाजपा की प्रत्याशी रीता सेठ विजयी हुई।
वार्ड नंबर 72 घसियारी टोला से निर्दलीय प्रत्याशी बबलू शाह।
वार्ड नंबर 5 सलारपुर से भाजपा प्रत्याशी हनुमान प्रसाद सोनकर की जीत हुई।
वार्ड नंबर 26 नेवादा से भाजपा की गरिमा सिंह को 1700 वोट से मिली जीत।
वार्ड नंबर 87 सरैया वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी जूफा जबी की जीत।
वार्ड नंबर 63 जलाली पूरा कांग्रेस प्रत्याशी शबाना अंसारी की जीत।
वार्ड नंबर 8 दीनापुर से बीजेपी प्रत्याशी अनिल की जीत।
वार्ड नंबर 48 से प्रकाश उर्फ मल्लू पटेल।
वार्ड नंबर 67 हनुमान फाटक से भाजपा प्रत्याशी रोहित जायसवाल की जीत।
वार्ड नंबर 76 भगवानपुर से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित सिंह चिंटू ने 1687 वोटों से जीत हासिल किया।
भाजपा की परंपरागत कालभैरव सीट पर भाजपा की हार।
वार्ड नंबर 95 काजीसादुल्ला पूरा से कांग्रेस के प्रत्याशी फरजाना जीती।
वार्ड नंबर 85 धूपचंडी से सपा के प्रत्याशी प्रमोद राय 80 वोट से जीती।
गुजरातियों के गढ़ को नही बचा पाई भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे प्रतिष्टित वार्ड 97 कालभैरव सीट गुजरातियों के गढ़ को नहीं बचा पाई भाजपा, भाजपा से बागी निर्दल प्रत्याशी संजय विश्वंभरी ने भाजपा प्रत्याशी रोशन गुजराती को 500 से ज्यादा वोटों से हराया