ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के सामने ओवरब्रिज पर सोमवार को 12 बजे के आसपास प्रयागराज से वाराणसी के तरफ जा रहे बाइक सवार युवक को प्रयागराज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार बाइक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौवला गांव निवासी युवक निखिल पांडेय उम्र (23) वर्ष पुत्र अरुण पांडेय गम्भीर रूप से घायल हो गया व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दिया गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई रामचन्द्र यादव ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज हेतु मिर्जापुर जिले के कछवां स्थित सीएचसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दिया गया। युवक दो भाइयों में बड़ा था व पंडिताई करके अपना परिवार चलता था युवक अविवाहित बताया गया।पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। मृतक के परिजन घटना की सूचना पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे।परिजनों ने बताया कि युवक अपने मामा के घर डोमैला (मिर्जामुराद) जा रहा था। पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले ली।