National cinema day पर 4 हजार सिनेमाघरों में 75 रुपए में मिल रही मूवी टिकट

National cinema day पर 4 हजार सिनेमाघरों में 75 रुपए में मिल रही मूवी टिकट

वाराणसी (रणभेरी): आज नेशनल सिनेमा डे है। इस मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association Of India) ने दर्शकों को खास सौगात देने का फैसला किया है। 23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में फिल्में देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है। पहले सिनेमा दिवस 16 सितंबर को मनाया जाना था,लेकिन बाद में इसका दिन 23 सितंबर तय किया गया। देश में इससे पहले सिनेमा दिवस नहीं मनाया गया था, फिल्ममेकर,एक्टर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों  में इस दिन को लेकर खासा उत्साह है। कोरोना काल से पहले हर वीकेंड पर सिनेमाघरों में जहां भारी भीड़ जुटती थी, कई बार तो टिकट खिड़की से दर्शकों को निराश लौटना पड़ता था। लेकिन जब से कोरोना महामारी ने लोगों को घरों में कैद किया तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ही मनोरंजन का सहारा हो गया था। धीरे-धीरे इसका ऐसा चस्का लगा कि लोगों ने सिनेमाघरों का रुख करना ही बंद कर दिया, जिसका सीधा असर फिल्ममेकिंग पर पड़ रहा है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों की तरफ खींचने के लिए करीब 4 हजार सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में टिकट देने का फैसला किया है। 

वही वाराणसी के वाराणसी के सिगरा और भेलूपुर के मल्टीप्लेक्स में आज यानी शुक्रवार को महज 75 रुपये में फिल्में दिखाई जा रही हैं। हालिया रिलीज हुई फिल्में दर्शक देख सकेंगे। 23 सितंबर नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष्य पर यह फैसला वाराणसी सिनेमा एक्सहिबीटर्स एसोसिएशन ने लिया है। एसोसिएशन के सचिव मनीष तलवार के अनुसार नेशनल सिनेमा डे के खास मौके पर देश भर के सिनेमा घरों में मात्र 75 रुपये में फिल्म दिखाने का निर्णय लिया गया है। सचिव मनीष तलवार के अनुसार 75 रुपये में टिकट खरीदने के लिए दर्शक को सिर्फ सिनेमा हाल के बाहर से टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने होंगे।