आज से नमो घाट पर दो दिन प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही

आज से नमो घाट पर दो दिन प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी नगर निगम ने आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस को ध्यान में रखकर नमो घाट पर आवाजाही बंद कर दी है। दो दिनों के लिए नमो घाट पर आवाजाही नहीं होगी। नमो घाट राजघाट पर 20 जून की सुबह 10 बजे से लेकर 21 जून की सुबह 10 बजे तक आम जनता की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान वहां पर साफ सफाई और योग की तैयारी कराई जाएगी। दरअसल, योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार नमो घाट पर किया जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यहां लोग एकत्र होंगे। काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों के अंतिम छोर पर स्थित खिड़किया घाट को प्रशासन ने नमो घाट के रूप में नया कलेवर दे दिया है। काशी में यह पीएम का दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। खिड़किया घाट पर जल्द पीएम इसका उद्घाटन कर सकते हैं।  

दूसरी ओर कज्जाकपुरा आरओबी निर्माण कार्य में बाधक बन रहे बिजली भूमिगत तारों को ठीक किया जा रहा है। इसके लिए तीन दिनों तक कज्जाकपुरा सरैया मार्ग बंद रहेगा। काम पूरा होने के बाद मंगलवार को कज्जाकपुरा सरैया मार्ग चालू होने की समभावना है। दरअसल, आरओवी निर्माण कार्य में लेढूपुर से बिजली विभाग की मुख्य भूमिगत तार के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। जिसे देखते हुए विद्युत विभाग ने भूमिगत तारों को हटाने के लिए का काम शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से तीन दिनों के लिए कज्जाकपुरा सरैया मार्ग को बंद करने की अनुमति ली है।