मिस यूनिवर्स हरनाज संधू मुंबई एयरपोर्ट से हुई 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू मुंबई एयरपोर्ट से हुई 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन

(रणभेरी): मिस यूनिवर्स हरनाज संधू वतन लौट आई हैं। गुरुवार को हरनाज संधू मुंबई पहुंचीं, लेकिन उन्हें कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के चलते 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल भी लिए हैं। 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा। उन्हें एयरपोर्ट से ही 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन किया गया।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही मिस यूनिवर्स हरनाज को क्वारैंटाइन किया गया है। सरकार ने राज्यों के साथ-साथ एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत विदेशी यात्री अगर सेल्फ डिक्लेरेशन में गलत जानकारी देते हैं तो यह अपराध माना जाएगा।विदेश से आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा। रिपोर्ट के संबंध में शपथ पत्र देना होगा, अगर यह शपथ पत्र झूठा हुआ तो क्रिमिनल प्रॉसिक्यूशन के तहत माना जाएगा। रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही 14 दिनों की ट्रैवल की डीटेल भी देनी होगी।मिस यूनिवर्स के मामले में भी एयरलाइंस ने इन्हीं नियमों का पालन किया और हरनाज संधू ने भी बखूबी सहयोग किया। अब मिस यूनिवर्स क्वारैंटाइन रहेंगी, उसके बाद ही उनका आगे का प्रोग्राम तय होगा।