UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका, शतरुद्र प्रकाश ने साइकिल की सवारी छोड़ कर,थामा भाजपा का दामन
(रणभेरी): यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक जोर का झटका। एसपी नेता खांटी समाजवादी माने जाने वाले पार्टी नेता शतरुद्र प्रकाश ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मीकांत बाजपेयी जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी में शतरुद्र प्रकाश को पार्टी ज्वाइन कराया गया। इस मौके पर शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज मै बीजेपी जॉइन कर रहा हूं।हम लोग गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से निकले है। इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं।
भाजपा प्रदेने कहा कि शतरुद्र प्रकाश जी ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। कई आंदोलन किया, और सभी आंदोलन में जेल में रहे। पिछली सरकार में मंत्री के पद को सम्भाला है। कई बार विधायक भी रहे है। इनका बीजेपी जॉइन करने से बीजेपी का कद बढ़ेगा।शतरुद्र प्रकाश विधान परिषद में हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर को विशाल और सुंदर बनाने के लिए बधाई दी थी। विधानपरिषद में उन्होंने कहा कि यह सदन उन सब को भी हार्दिक बधाई देता है, जिन्होंने इसमें सहयोग दिया। कड़ी मेहनत करने वाले अनेक मजदूर एवं अधिकारी व कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं।
Click Here To See More