MGKVP : अगस्त के अंतिम सप्ताह से काउंसलिंग की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय

MGKVP : अगस्त के अंतिम सप्ताह से काउंसलिंग की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अब स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षाएं सात अगस्त से ही जारी है ।मुख्य विषयों की प्रवेश परीक्षाएं 14 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। वही 30 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आए हैं। ऐसे पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला होगा । विद्यापीठ ने दाखिले की काउंसिलिंग अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग कराने की तैयारी में जुटी हुई है I काउंसिलिंग इसबार भी आनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है I इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। फिलहाल बचे हुए पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र मंगलवार को आनलाइन होने की संभावना है I

3 अगस्त (सुबह नौ बजे से 11 बजे तक) बीए व एमए (राजनीति विज्ञान), 13 अगस्त (दोपहर एक बजे से तीन बजे तक), बीएससी (बायो, मैथ), एमएसडब्ल्यू, बीएससी (कृषि) एमएफए (एप्लाइड आर्ट्स) व बीसीए।

14 अगस्त (सुबह नौ बजे से 11 बजे तक), एलएलएम, एमए/एमएससी (भूगोल),   एमएससी (बाटनी),  बीलिब, एमकाम,  पीजीडीसी व एमए (मनोविज्ञान), 14 अगस्त दोपहर एक बजे से तीन बजे तक),एमए (समाजशास्त्र व इतिहास, गृह विज्ञान), एमपीएड, एमए/एमएससी (मैथ),  एमए (पत्रकारिता और मास काम) व पीजी डिप्लोमा करियर एंड काउंसलर

इन पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला 

बीएससी (टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम), एमए (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शन, अर्थशास्त्र, गांधी विचार, आईआरपीएम, ग्रामीण विकास,  मासकाम, सांख्यिकी),  एमएफए (अप्लाईड आट्स व स्कल्पचर), दो वर्षीय कन्नड़ पाठ्यक्रम, पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथिरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी,  डिप्लोमा इन ड्रामा, सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, डिप्लोमा इन रशियन, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, सॢटफिकेट इन योगा,  पीजी डिप्लोमा इन ग्राउंड वाटर रिर्सोस मैनेजमेंट, बीलिब, मॉस्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवेल मैनेजमेंट और एमलिब।