वाराणसी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पार्षद ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर के नारे', वीडियो वायरल
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शुक्रवार को मेयर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिसकर्मी अपने ही नवनिर्वाचित महापौर को नहीं पहचान पाई। विधायक संग शपथ लेने पहुंचे नवनिर्वाचित मेयर को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान शपथ लेने जा रहे पार्षदों को भी गेट पर रोक कर धक्का-मुक्की की गई। भाजपा के कई सभासद और पदाधिकारियों को भी बाहर निकाल दिया गया। वही नवनिर्वाचित पार्षद ने मंच से अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेयर अशोक कुमार तिवारी के साथ ही राज्य सरकार के मंत्री व विधायकों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के मुख्य द्वार से सभागार तक जाने में सीने छूट गए। आपाधापी व भीड़ की वजह से कन्वेंशन सेंटर का मुख्य द्वार तक टूट गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में करीब तीन हजार लोगों की भीड़ आ गई। पार्षद अपने साथ समर्थक भी लेकर आ गए। इससे अव्यवस्था हो गई। जिला प्रशासन ने कन्वेंशन सेंटर के बाहर कुर्सियां लगवाई थीं। प्रोजेक्टर के जरिये शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण भी किया जा रहा था, लेकिन कोई बाहर बैठने को तैयार नहीं था। सब अंदर जाकर ही समारोह का साक्षी बनना चाह रहे थे। नतीजा रहा कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पैर रखने की जगह नहीं बची। इससे परेशान पुलिस कर्मियों ने मुख्य द्वार ही बंद कर दिया। इस कारण तमाम समर्थक अंदर प्रवेश नहीं कर सके। तमाम नाराज होकर लौट भी गए। मंच से बार-बार रास्ता खाली रखने की घोषणा हो रही थी, लेकिन इसका असर नहीं पड़ रहा था। पूरे कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। पीछे बैठने वाले लोग बुलाने वालों को कोसते दिखे। रुद्राक्ष परिसर में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग के बावजूद अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियां परिसर में बाहर ही खड़ी रहीं।