शादी के सात फेरे लिए, 7 दिन भी नहीं टिका रिश्ता; प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी नवविवाहिता
गोरखपुर । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी के सात दिन बाद ही उसकी दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। थाने में शिकायत के बाद पुलिस दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर थाने लाई और परिजनों को सूचना दी। रविवार को दुल्हा और दुल्हन व प्रेमी युवक के परिजन थाने पहुंचे। लोगों ने नवविवाहिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। सोमवार सुबह मामला फिर कोठीभार थाने पर पहुंच गया, लेकिन पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। जानकारी के मुताबिक, निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की शादी नौ मई को चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद युवक दुल्हन को घर ले आया, जहां नवविवाहिता मायूस रही। मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दुल्हन को ढूंढने की गुहार लगाई। पुलिस ने नवविवाहिता को उसके प्रेमी युवक के साथ शहर से बरामद कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने थाने पर किसी प्रकार की पंचायत से इंकार करते हुए कहा परिजनों की शिकायत पर फरार नवविवाहिता को उसके प्रेमी के साथ शहर के चौराहे से बरामद कर लिया गया। उसके बाद परिजनों को सूचना देते हुए उन्हे सौंप दिया गया।
नवविवाहिता के मामा के गांव का रहने वाला है प्रेमी युवक
जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता जिस प्रेमी युवक के साथ शादी के सात दिन बाद फरार हुई थी। वह नवविवाहिता के मामा के गांव का रहने वाला है। नवविवाहिता करीब तीन वर्ष पहले कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने मामा के घर आई थी। जहां पर वह एक युवक को दिल दे बैठी। फिर दोनों में चोरी छिपे बात करने के साथ ही एक दूसरे से मिलते जुलते रहते थे। शादी के बाद भी नवविवाहिता प्रेमी युवक को नहीं भूल सकी। फिर प्रेमी के साथ रहने के लिए शादी के सात दिन बाद फरार हो गई।