वाराणसी: खालिसपुर-सिंधोरा मार्ग पर युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया। देवजी गांव के पास खालिसपुर-सिंधोरा मार्ग स्थित एक गड्ढे से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अंकित निवासी चंदवक के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अंकित 18 अगस्त से लापता था। परिजनों ने उसी दिन फूलपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज 20 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की टीम और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल एसीपी ने मामले पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।