काशी विद्यापीठ में खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू

काशी विद्यापीठ में खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में काउंसिलिंग में स्नातक, स्नातकोत्तर में कुछ सीटें खाली रह गई थीं। मंगलवार से 22 से 26 नवंबर तक दाखिला शुरू हो गया। सुबह दस बजे से विभागों में छात्र-छात्राएं पहुंचने लगे। विश्वविद्यालय की ओर से जो मेरिट तैयार कराई गई थी, उस पर नियमानुसार अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। 22 को बीए एलएलबी, बीएफए, बीसीए, बीएससी मैथ, बायो के साथ ही डिप्लोमा इन ड्रामा में खाली सीटों पर दाखिला होना था। विदेशी छात्रों की काउंसिलिंग के साथ ही उन्हें निर्धारित फीस, छात्रावास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय की ओर से पुराने गेस्ट हाउस को अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल बनाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

वही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एमए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 के समस्त छात्र / छात्राओं की प्रायोगिक एवं मौखिकी परीक्षा तीन दिसंबर को होगी। विभाग ने आदेश के माध्यम से सभी छात्र / छात्राओं से समय से विभाग में उपस्थिति होने की अपील की है।  स्नातक द्वितीय सेमेस्टर मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं की मेजर विषय मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से होगी। स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर मनोविज्ञान की प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा 30 को होगी। संबंधित छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र, प्रैक्टिकल फाइल एवं परिचय पत्र लेकर आने को कहा गया है।