नए साल के जश्न के दौरान हुआ विवाद, पत्नी-बच्चों के सामने युवक के सिर पर फोड़ी बोतल, 6 पर हुई FIR

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित नारायण क्लब (PNU) में नववर्ष का जश्न मनाने के दौरान विवाद हुआ। ड्रिंक लेकर डांस कर रहे युवकों का धक्का लगने से क्लब पदाधिकारियों के बेटे नाराज हो गए। उन्होंने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही व्यवसायी के सिर पर शराब की बोतल से वार किया गया। इससे व्यवसायी का सिर फूट गया। व्यवसायी की तहरीर पर पीएनयू क्लब के सचिव के बेटों आयुष मिश्रा, श्रीजन मिश्रा के साथ ही दशाश्वमेध के करण गोस्वामी, सिगरा के आशुतोष वर्मा और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने PNU क्लब सचिव धर्मेंद्र मिश्रा के बेटों समेत चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
घायल युवकों को अस्पताल ले आई। जहां उपचार के बाद मेडिकल किया गया। बुधवार सुबह पीड़ितों की तहरीर पर 4 नामजद समेत 6 पर केस दर्ज किया गया। दो अन्य की तलाश जारी है। वहीं, कोर्ट ने मामले में गंभीर धाराओं के अभाव में चारो आरोपियों को दो-दो जमानतदारों पर सशर्त जमानत दे दी।
PNU क्लब चुनाव में 835 सदस्य हैं। हर मौके पर परिसर में आयोजन होते हैं। मंगलवार की रात नए वर्ष की पार्टी रखी गई थी। इसमें डांस से लेकर आर्केस्ट्रा-बैंड भी बुलाया गया था। पार्टी में शराब, बीयर और नॉनवेज भी परोसा गया था। क्लब के करीब 500 सदस्य पत्नी और बच्चों के साथ आए थे।
क्लब ने कई लोगों को 2000 रुपये तक का टिकट भी दिया था। रात 11.30 बजे पार्टी शबाब पर थी और लोग ड्रिंक्स हाथ में लेकर डांस कर रहे थे। दशाश्वमेध निवासी रोहित श्रीवास्तव और प्रिंस केसरी भी परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने आए थे। दोनों ड्रिंक्स लेकर डांस कर रहे थे।
उनका धक्का क्लब के सचिव धर्मेंद्र मिश्रा के बेटों आयुष मिश्रा व श्रीजन मिश्रा को लग गया। इसके बाद दोनों आक्रोशित हो गए। हंगामा शुरू हो गया।
दोनों ने करण गोस्वामी, आशुतोष वर्मा समेत 4 साथियों को बुलाकर रोहित श्रीवास्तव और प्रिंस केसरी को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी और बच्चों के सामने दोनों को लातघूसों से पीटा, बुरी तरह मारने के बाद कांच की बोतल सिर पर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पर चौकी इंचार्ज नदेसर पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला बढ़ता देखकर थाने से फोर्स बुलाया। मामले की जानकारी के बाद डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। दोनों घायल 2-2 हजार रुपये का टिकट लेकर पार्टी में शामिल हुए थे।
आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस एक्टिव हुई और चारों हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। वहीं दो अन्य हमलावर भीड़ में बचकर निकल गए।कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पीड़ित रोहित श्रीवास्तव और प्रिंस केशरी के उपचार के बाद मेडिकल कराया।
बुधवार सुबह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तहरीर लेकर चार नामजदों समेत छह हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया और चार हमलावरों आयुष मिश्रा और श्रीजन मिश्रा पुत्रगण धर्मेंद्र मिश्र, करण गोस्वामी, आशुतोष वर्मा को जेल भेज दिया। दो अन्य की तलाश जारी है।