लखनऊ समिट बिल्डिंग बार बवाल: दो पुलिस अधिकारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

लखनऊ समिट बिल्डिंग बार बवाल: दो पुलिस अधिकारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

 (रणभेरी): लखनऊ के विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग में 30 अगस्त की देर रात दो घंटे के भीतर दो बार और क्लबों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मारपीट, गोलीबारी और पिस्टल से हमला तक की घटनाएं सामने आईं। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसके बाद कार्रवाई तेज हुई।

क्या हुआ था?

टिकल पिंक क्लब में मारपीट और गोलीबारी 

शिकायतकर्ता रौनक सिंह के अनुसार, क्लब में मौजूद शिव और कैफ अपने साथियों संग शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और क्लब से बाहर निकलते ही बदमाशों ने गोली चला दी। घटना CCTV में कैद है।

द हाइप रूम बार में हमला

बार के PR मैनेजर मो. हम्जा खान पर चार हमलावरों ने पिस्टल से जानलेवा हमला किया। साइबर हाइट्स के पास गाड़ी रोककर पहले शीशा तोड़ा गया, फिर पिस्टल की बट से सिर पर वार किया गया। हम्जा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मृत समझकर हमलावर भाग निकले।

पुलिस पर कार्रवाई क्यों?

दोनों घटनाओं में तत्काल और सख्त कार्रवाई न करने पर सवाल खड़े हुए। विभूति खंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और समिट बिल्डिंग चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। दोनों पर विभागीय जांच शुरू हो गई है। विभूति खंड थाने की कमान अब हसनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह को सौंपी गई है।

पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर ने साफ कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस अधिकारियों की पहली जिम्मेदारी है। इसमें ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।