वाराणसी में न्यू ईयर पार्टी में सहेली के साथ जाने पर भड़का प्रेमी, झोकी फ़ायरिंग
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बुधवार को न्यू ईयर पार्टी में सहेली के साथ जाने पर नाराज़ प्रेमी ने छात्रा के गेस्ट हाउस जाकर हंगाम किया। उसे फोन करके कमरे पर आने की जिद की, लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया। सहेली के साथ होने की बात कहकर उसने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने गेस्ट हाउस के बाहर देर रात हंगामा किया। साथ ही दहशत फैलाने के लिए गेस्ट हाउस की ओर फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के दौरान उसका दोस्त भी साथ था।
पेइंग गेस्ट हाउस संचालक ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर DCP काशी गौरव बंसवाल, ADCP नीतू कादयान, ACP धनन्जय मिश्रा समेत पुलिस बल सुंदरपुर कालोनी में पहुंचा। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
देवरिया जिले के एक कस्बा निवासी युवती बीएचयू में डिग्री कोर्स की छात्रा है, पिछले डेढ़ साल से बनारस में रह रही है। पहले वह बीएचयू गेट के पास रहती थी। 3 महीने पहले ही वह पेइंग गेस्ट में शिफ्ट हो गई। देवरिया के उसी कस्बे के युवक रोशन सिंह से उसका कई वर्षों से परिचय है। दोनों में प्रेम संबंध है।
बुधवार को नए साल पर युवती एक सहेली के साथ चली गई, जब रोशन ने फोन किया तो उसने सहेली के कमरे पर होने की बात कही। इसके बाद युवक गेस्ट हाउस पहुंच गया, जहां छात्रा रहती है। यहां बाहर खड़े होकर छात्रा को फोन किया, उसे साथ आने को बोला। मगर छात्रा ने इनकार कर दिया।
रोशन सिंह उसे लगातार फोन किए जा रहा था, इस पर छात्रा ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। फोन न उठने पर आरोपी भड़क गया। वह गेस्ट हाउस के बाहर चिल्लाने लगा। इसी बीच उसका एक साथी और वहां आ गया। वहीं अन्य दोस्त कुछ दूरी पर उसका इंतजार कर रहे थे।
गेस्ट हाउस संचालक ने बाहर चिल्लाने और खड़े होने से मना किया तो आरोपी आक्रोशित हो गया, उसने तमंचा निकाल लिया और लहराने लगा। इसके बाद गेस्ट हाउस पर सीधा फायर झोंक दिया। गोली फाइबर बोर्ड पर लगते हुए दीवार में जा धंसी।
फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोग बाहर निकल आए। युवक ने दहशत फैलाते हुए बार-बार छात्रा का नाम लिया और फिर मौके से चला गया। गेस्ट हाउस संचालक ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जाकर जांच पड़ताल की। गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़िता छात्रा से फोन पर बात करके उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।
डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी रोशन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ आकर गेस्ट हाउस पर गोली चलाई है। उस वक्त छात्रा गेस्ट हाउस में नही थी, वह अपनी सहेली के घर गई थी। आरोपियों को सीसी फुटेज के जरिए चिह्नित कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तार की जाएगी। छात्रा गेस्ट हाउस में तीन महीना पहले आई है और डिग्री कोर्स कर रही है।