वकीलों पर मारपीट करने का आरोप, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

वकीलों पर मारपीट करने का आरोप, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आये एक वारंटी से मारपीट के मामले में कैंट पुलिस ने वारंटी के ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। कैंट थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेतगंज थाने में कांस्टेबल हरिनारायण पांडेय ने थाने पर तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि बुधवार को उनकी ड्यूटी कांस्टेबल इमरान अली के साथ विवेकानंद कालोनी जगतगंज निवासी अनिल सिन्हा की न्यायालय में पेशी कराने के लिए लेकर आये थे। 

कांस्टेबल हरिनारायण के मुताबिक जैसे ही वो लोग सीजीएम थर्ड के न्यायालय के कक्ष के बाहर पहुंचे तो अचानक से वहां दो वकील आ गए और वारंटी से गाली गलौज करने लगे। हमारे मना करने पर भी वो लोग नहीं माने और वारंटी को पीटना शुरू कर दिया। कांस्टेबल हरिनारायण ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मारपीट देखकर 30 से 40 की संख्या में और अधिवक्ता मौके पर आ गए और हमसे धक्का-मुक्की करते हुए अनिल को मारने-पीटने लगे और कहा कि इसे जान से मार दो। मना करने पर अशोक कुमार तिवारी व करीब 40 अज्ञात लोगों ने उसे मारापीटा। रोकनेपर उनसे भी धक्कामुक्की की। सिपाही की तहरीर पर कैंट पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।