5 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
तस्करी के लिए गाजियाबाद से बिहार और भुनेश्वर ले जा रहे थे
वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये की 491 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। मंगलवार को डीसीपी गोमती ज़ोन विक्रांत वीर ने खुलासा करते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि मिर्जामुराद इंस्पेक्टर टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रक को रोककर चेकिंग किया। लावा की बोरियों के नीचे तस्करी के लिए ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को धर-दबोचा। पुलिस ने गोमाराम निवासी करडाली नाडी बाडमेर राजस्थान थाना सिडदरी, हाल पता एड सिडदरी राजस्थान और हरजीराम निवासी एड सिडदरी थाना सिडदरी वाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताता कि, हम लोग जावेद के साथ शराब तस्करी का काम करते हैं। बीते 17 दिसम्बर को जावेद द्वारा ट्रक को गाज़ियाबाद बाईपास पर हमें फर्जी बिल्टी देकर भुवनेश्वर व बिहार ट्रक ले जाने को कहा था। हम लोग ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चलते हैं, और बीच बीच में नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग करते रहते हैं तथा शराब बिहार लेकर जा कर अच्छे कीमत पर बेचकर पैसा कमाते हैं। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उनि अक्षय कुमार सिंह, उनि जितेन्द्र यादव, का. प्रदीप मौर्या, का. आशुतोष सिंह, का. वैभव त्रिपाठी। डीसीपी गोमती ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देनी की घोषणा की।