वाराणसी में IIT BHU के स्टेडियम में शुरू हुआ खेलो इंडिया गेम, 240 पहलवान लेंगे हिस्सा

वाराणसी में IIT BHU के स्टेडियम में शुरू हुआ खेलो इंडिया गेम, 240 पहलवान लेंगे हिस्सा

पीएम 3 जून को करेंगे वर्चुअल संवाद
पहले चरण में पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दमखम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी (IIT BHU) के ग्राउंड में शनिवार खेलो इंडिया गेम्स की प्रतियोगिताओं का  औपचारिक आगाज होगा। आईआईटी बीएचयू इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की गई। वहीं वजन आदि कराया गया। पहले चरण में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहलवानों ने दमखम दिखाया। आयोजन को लेकर बीएचयू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहलवानों, खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने पहले ही वार्मअप शुरू कर दिया था। चार दिनों तक चलने वाले कुश्ती मुकाबलों में अलग-अलग विश्वविद्यालयों के 240 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम दिन 3 जून को खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी के बीच आईआईटी बीएचयू ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं। वाराणसी में अलग अलग भारवर्ग में दो खेल कुश्ती और योगासन की स्पर्धाएं आयोजित होगी। जिसमें देशभर की अलग अलग विवि से कुश्ती में 240 और योगासन में 96 खिलाड़ी शामिल होंगे। पहले चरण में कुश्ती की प्रतियोगिता हुई। इसमें पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी दी।