केजरीवाल का CBI-ED पर हमला, कहा- 'शराब घोटाला कभी नहीं हुआ, इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए'
(रणभेरी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाला मामाले में समन भेजा गया है। जिसके बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधा। केजरीवाल ने फिर दोहराया कि कोई शराब घोटाला नहीं है। साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी-सीबीआई कर रही है वह सभी जिंदा हैं। बुलाने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। आतिशी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के बाद अब खुद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ कर सबूत नष्ट कर दिए, जबकि इसमें से चार फोन ईडी और एक फोन सीबीआई के पास है और नौ फोन अभी चल रहे हैं, जो कि सिसोदिया के कर्मचारियों के पास हैं। यह इनकी जांच है, अब इसे आप क्या कहेंगे। कोई चंदन रेड्डी हैं, मैं उन्हें जानता नहीं हूं, उसे ईडी ने इतना मारा है कि उसके कान के पर्दे फट गए। साथ ही अरुण पिल्लई सहित पांच लोगों को टार्चर कर झूठे बयान लिए गए हैं।