जाने क्यों...केजरीवाल ने भंग कि गुजरात इकाई

जाने क्यों...केजरीवाल ने भंग कि गुजरात इकाई

(रणभेरी): आम आदमी पार्टी ने आगामी राज्य चुनावों की तैयारी में अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया। जल्द ही एक नई राज्य इकाई की घोषणा की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा की तैयारी के लिए नए नेताओं की टीम के जरिए ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने गुजरात के संगठन में फेरबदल का फैसला किया है।

पार्टी का दावा है कि बड़ी संख्या में नए लोगों के जुड़ने से अब संगठन को फिर से रिकंस्ट्रक्ट किया जाएगा हालांकि गुजरात के संयोजक गोपाल इटालिया का पद बरकरार रहेगा। उत्तर गुजरात के मेहसाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के तुरंत बाद गुजरात की स्टेट बॉडी को खत्म कर पार्टी ने संगठन को पुनर्गठित करने का ऐलान किया है। गुजरात के 33 जिलाध्यक्ष समेत करीब 50 पदों पर आम आदमी पार्टी नई नियुक्तियां करेगी। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी आदि के पद शामिल है।