निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक

 निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक

(रणभेरी): मई में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक गृह विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। बैठक में खास तौर पर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ।आयोग ने कहा कि इस बाबत कार्य योजना तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए, और नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके और व्यवस्थित तरीके से कराए जाने को लेकर पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के दिशा निर्देश दिए। कहा कि सरकार के स्तर पर नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी करेगा. राज्य सरकार की तरफ से पिछले दिनों नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी की गई थी, जिसके बाद अब अंतिम आरक्षण प्रकाशन की सूची जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर चुनाव की घोषणा की जाएगी।