विश्व के सामने इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे काशी के नमन,14 युवा राजदूतों में एक सबसे कम उम्र के पहुंचे मिस्र

विश्व के सामने इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे काशी के नमन,14 युवा राजदूतों में एक सबसे कम उम्र के पहुंचे मिस्र

वाराणसी (रणभेरी): काशी के एक होनहार युवक ने एक बार फिर वाराणसी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सिगरा के निवासी 21 वर्षीय नमन कपूर छह से 18 नवंबर तक होने वाले 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-27) में शामिल होने के लिए मिस्र के शर्म अल शेख पहुंचे हैं।वह संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCC) में जलवायु पर विश्वविद्यालयों के वैश्विक गठबंधन (GAUC) का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए हैं। चुनिंदा 14 शीर्ष वैश्विक युवा राजदूतों में नमन सबसे कम उम्र के और एकमात्र भारतीय हैं। दुनियाभर में देश को एक बार फिर इतराने का मौका मिला है।

21 वर्षीय नमन कपूर 14 शीर्ष 'वैश्विक युवा राजदूतों' में सबसे कम उम्र के और एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें यूएनएफसीसीसी में जीएयूसी का प्रतिनिधित्व करने के लिए 'युवा प्रतिनिधिमंडल' का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। GAUC के 15 सदस्यों में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, विश्वविद्यालय शामिल हैं। कैम्ब्रिज शहर, इंपीरियल कॉलेज लंदन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, टोक्यो विश्वविद्यालय, त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी, स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी, फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ रियो डी जनेरियो, इंडियन इन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, साइंसेज पो . (फ्रांस), कोलंबिया विश्वविद्यालय, ऑक्स फोर्ड विश्वविद्यालय और येल विश्वविद्यालय। व्यवसायियों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन ने वर अनासी और देहरादून से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद फ्रांस के साइंस सेस पो से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए मुकदमा दायर किया है।