काशी तमिल संगमम-3.0 सांस्कृतिक संबंधों का मिसाल, दक्षिण भारत से छह ग्रुप लेंगे हिस्सा
![काशी तमिल संगमम-3.0 सांस्कृतिक संबंधों का मिसाल, दक्षिण भारत से छह ग्रुप लेंगे हिस्सा](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_67add166c620b.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में काशी तमिल संगमम 3. 3.0 प्रोग्राम के संबंध में स्थानीय तमिल निवासियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और इसका मुख्य आयोजन नमो घाट पर होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी उत्तर और दक्षिण के लोगों के सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए एक पुल का काम करेंगे।
उन्होंने सभी को एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ जुड़ने का आग्रह किया। कहा कि इस बार के काशी तमिल संगमम में एकेडमिक सेशन पर जोर दिया जा रहा है। बताया कि नार्थ साउथ की विभिन्न कलाकृतियों और सांस्कृतिक विषय वस्तुओं से जुड़ी स्टॉल भी लगाई जाएगी। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को श्रृंगेरी मठ, कांची मठ, जंगमबाड़ी मठ, कुमारस्वामी मठ, तैलंग स्वामी मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, अगस्तेश्वर मंदिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और कौड़िया माता मंदिरों के बारे में जरूरी अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी स्थानीय तमिल निवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
इसी क्रम में काशी तमिल संगमम 3.0 कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए व्यापार मंडल, पर्यटन, अधिवक्ता, कलाकारों, सीए, होटल इत्यादि एसोसिएशनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए तैयारियों की जानकारी दी गई। बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने तमिलनाडु से छह ग्रुपों में लोग काशी पहुंचेगे। वहीं, सीडीओ हिमांशु नागपाल द्वारा काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी दी और बताया। कि यह प्रतियोगिता 20 से 28 फरवरी के मध्य होगी। बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने नमो घाट का किया निरीक्षण काशी तमिल संगमम 3.0 को सकुशल कराने और अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी एस. राजलिगम बुधवार को नमो घाट पहुंचे। उन्होंने नमो घाट पर पिछले साल आयोजित हुए काशी तमिल संगमम के बारे मे जानकारी ली।