वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, 1001 दीप जलाकर रखा मौन व्रत

वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, 1001 दीप जलाकर रखा मौन व्रत

वाराणसी (रणभेरी): भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को पूरा देश नम आंखों से विदाई दे रहा है। देश और दुनिया के तमाम बड़े नेता उनके योगदान को याद कर रहे हैं। इस दौरान वाराणसी में भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। गंगा आरती में आज शोक की लहर थी। नम आंखों से सभी पूर्व प्रधानमंत्री की मुक्ती की कामना कर रहे थे। दशाश्वमेध घाट पर रोजाना होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में 1001 दीपक से श्रद्धांजलि लिखकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

बताते चलें कि साल 2008 में स्वर्गीय मनमोहन सिंह दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे।उस समय जल पुलिस से ही मां गंगा को नमन किए थे साथ ही प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय व श्रीधर पाण्डेय द्वारा मां गंगा का पूजन कराया गया था साथ ही गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र व संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा द्वारा स्वागत किया गया था। गंगा सेवा निधि परिवार ने उनको नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।