काशीवासियों को मिलेगी 14 सौ करोड़ की सौगात, 24 मार्च को वाराणसी आ सकते हैं पीएम
(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के पहले काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी में प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपराह्न चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
इसी अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। 24 मार्च को टीबी दिवस है। उम्मीद लगाया जा रहा कि उसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। जिसके तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री काशी आ रहे हैं। उसके साथ ही जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और पीएम के सभी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री लगभग 25 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो कुल मिलाकर 1400 करोड़ के हैं। इनका लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसकी तैयारियों का मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। साथ ही सीएम कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।