मौनी बाबा के भरत मिलाप में सजल हो गईंं आंखें

मौनी बाबा के भरत मिलाप में सजल हो गईंं आंखें

चारों भाइयों के मिलन पर नाटीइमली मैदान में गूंजा जयघोष

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से भरा रहा पूरा मैदान, मौनी बाबा रामलीली कमेटी की 528वां आयोजन
 
वाराणसी (रणभेरी): श्री मौनी बाबा रामलीला कमेटी का प्रसिद्ध भरत मिलाप की लीला शनिवार को सायंकाल नाटीइमली मैदान में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। भरत मिलाप में हमेशा की तरह महिलाओं एवं पुरुषों के साथ ही युवक-युवतियों एवं बच्चों की भीड़ भाड़ रही। जयश्री राम के भरी उद्घोष से नाटीइमली मैदान गूंज रहा था। मौनी बाबा रामलीला कमेटी का इस वर्ष 528वां संस्करण था। भरत मिलाप के प्रारंभ में हनुमानजी, श्रीराम-लक्ष्मण एवं माता जानकी का संदेश लेकर नंदीग्राम पहुंचते हैं। वहां भरत-शत्रुघ्न के साथ ही पूरी अयोध्यावासियों को श्रीराम के आगमन का संदेश देते हैं। संदेश देने के पश्चात हनुमानजी तत्काल भरत मिलाप स्थान (नाटीइमली) के लिए प्रस्थान करते हैं। संदेश सुन कर भरत व शत्रुघ्न अयोध्यावासियों के साथ अयोध्या भवन विशेश्वरगंज से भरत मिलाप चबूतरे पर साष्टांग दण्डवत करते हुए लेट जाते हैं। यह देखकर श्रीराम -लक्ष्मण पुष्पक विमान से उतर कर दौड़ते हुए भरत व शत्रुघ्न को गले लगा लेते हैं। यह दृश्य देख कर सभी लोग भाव विभोर हो जाते हैं। मिलन को देख कर सभी की आंखें सजल हो जाती है। इस दौरान पूरा नाटीइमली का पूरा इलाका राममय हो जाता है। राम-लक्ष्मण-भरत व शत्रुघ्न चारों भाइयों की झांकी देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। तत्पश्चात परम्परागत तरीके से आरती पूजन के बाद पुष्पक विमान को कंधों पर लेकर यादव बंधु एवं अन्य श्रद्धालु नाटीइमली से बघवावीर, डीएवी कालेज, दारानगर, महामृत्युंजय महादेव मंदिर वृद्धकाल, विशेश्वरगंज होती हुई मौनी बाबा का शिवाला अयोध्या भवन पहुंचते हैं। रास्ते भर श्रद्धालु राम-लक्ष्मण-भरत शत्रुघ्न हनुमान सभी स्वरूपों पर पुष्प वर्षा करते हैं। रामलीला कमेटी के महंत पं. श्रीराम शर्मा ने समस्त आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। संचालन करते हुए विक्रम भारद्धाज ने अतिथियों का अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जितेन्द्र सिंह, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, गणेशजी, अनिल कुमार सागर अधिवक्ता, पं. सीताराम शर्मा, प्रमोद गिरि, विनोद सोनी, बद्री प्रसादप्रजापति, डॉ. प्रसन्न कुमार, सीए विजय प्रकाश, श्याम शंकर सिंह समेत काफी लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन पं. श्रीराम शर्मा ने दिया।

श्रीराम राजगद्दी एवं बंदर विदाई आज व कल

श्री मौनी बाबा रामलीला कमेटी की रामलीला में 6 अक्टूबर को सायंकाल 7 बजे से जतनबर स्थित मौनी बाबा का शिवाला पर श्रीराम राजगद्दी की लीला होगी। जबकि 7 अक्टूबर को सायंकाल 7 बजे से श्रीमौनी बाबा का शिवाला जतनबर अयोध्या भवन में बंदर विदाई एवं झांकी की लीला का मंचन होगा। दोनों ही दिन भंडारा का आयोजन किया गया है।