मूर्ति विसर्जन में आए युवक की चाकू गोदकर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार, घर में कोहराम

(रणभेरी): आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के 25 वर्षीय देवेंद्र चौहान की नागपुर (महाराष्ट्र) में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना 2 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई, जब एक मामूली कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, देवेंद्र चौहान पुत्र अजय चौहान नागपुर में एल्युमिनियम का काम करता था। वह लगभग 20 दिन पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए घर आया था और इसके बाद वापस नागपुर लौट गया था।
घटना का विवरण
2 अक्टूबर को देवेंद्र सड़क किनारे खड़े होकर दुर्गा पूजा का विसर्जन देख रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों से मामूली धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस हिंसक रूप ले ली और एक युवक ने चाकू से देवेंद्र पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना पर देवेंद्र के मित्र, दुर्गेश चौहान निवासी खरहटी, गंभीरपुर ने नागपुर पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
परिवार में शोक की लहर
शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे जब देवेंद्र का शव गांव पहुंचा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां बिंदु चौहान समेत परिजन बेसुध हो गए। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। देवेंद्र परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे।