युवक की मौत पर अजय राय ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

युवक की मौत पर अजय राय ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

मृतक के परिजनों से मिले, व्यक्त की संवेदना, एक करोड़ मुआवजे की मांग

वाराणसी (रणभेरी):  बड़ी पियरी क्षेत्र में खुले बिजली खंभे से करंट लगने से हिमांशु सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। अजय राय ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस मौत के लिए सीधे तौर पर प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। अजय राय ने कहा कि काशी में हजारों खंबे, खुले बक्सों और अधूरी अंडरग्राउंड वायरिंग के साथ खतरनाक हाल में पड़े हैं। हमने समय समय पर आगाह किया, मगर किसी ने सुध नहीं ली। आज एक युवा की जान चली गई यह महज हादसा नहीं, सरकार की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है।

 उन्होंने आरोप लगाया कि काशी में हजारों करोड़ की 'कॉस्मेटिक योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सुरक्षा पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। अजय राय ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है? उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के नाम पर काशी धन उगाही, घांघली और अनियमितता का अड्‌डा बन चुकी है। आखिर यह कैसा विकास है? उन्होंने यह भी कहा कि मोदी-योगी सरकार की नाकामी ने काशी को 'विकास की प्रयोगशाला' बना दिया है, जहां आम जन की जान की कोई कीमत नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। साथ ही बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की भी अपील की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा मनु, सफक रिजवी, मंगलेश सिंह, किशन यादव आदि उपस्थित रहे।