वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूंजी काशी नगरी

वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूंजी काशी नगरी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रविवार को काशी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। काशी उत्तर भाग के अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा बारह स्थानों से बाइक रैली निकालकर तिरंगा यात्रा सम्पन्न किया गया। इस भव्य यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वन्देमातरम का गगनभेदी उद्घोष कर रहे लोगों में देशभक्ति का उत्साह दिखा। सभी बारह स्थानों से निकली तिरंगा यात्रा भारत माता मंदिर पहुंची।

इस दौरान मुख्य वक्ता अमृत महोत्सव आयोजन समिति काशी प्रान्त के संयोजक प्रो.आनंद शंकर सिंह ने कहा कि यह देश हजार वर्षों तक बाहर से आए आक्रांताओं के आगमन के बाद सदैव संघर्षरत रहा। समूचा भारतवर्ष कभी भी पराधीन नहीं रहा। कला, औषधि, शास्त्र, ज्ञान, पराक्रम और विश्वबन्धुत्व का श्रेष्ठ आधार भारत में विराजमान है। भारत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की संकल्पना करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त कैप्टन ओमकार नाथ दूबे ने कहा कि भारत के अनेकों मित्र देश तो है लेकिन चीन कभी भी विश्वसनीय देश नहीं रहा।

उसने हमेशा भारत को छला है, हमें सावधान रहना है। सेना के शौर्य और सुसज्जित हथियारों एव जवानों हौसले का विस्तार से वर्णन किया। सेना के आत्मबल की सबसे बड़ी ताकत उसके देश की जनता है। रूस के साथ मित्रता को विश्वसनीय बताया।इसके पूर्व सभी स्थानों से निकली बाइक रैली के हजारों लोगों ने भारत माता मंदिर पहुंचकर एक साथ पदयात्रा निकाली। जो इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया चौराहा, फातमान रोड, सिगरा थाना, आईपी मॉल, साजन चौराहा होते हुए पुन: भारत माता मंदिर पहुंची। तत्पश्चात भारत माता मंदिर परिसर में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलित करने के बाद संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा नाट्यमंचन तथा देशभक्ति गीत किया गयो कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से किया गया। कार्यक्रम में व्यवसायी वीरेंद्र गुप्ता, डॉ आशीष, रजतप्रताप, समाजसेवी राजेश विश्वकर्मा, व्यवसायी दीपक, चिकित्सक डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ पंकज सिंह के साथ डॉ. अमर, रामेश्वर योगी, डॉ अजय, हरिओम बरनवाल, कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप जायसवाल प्रमोद जायसवाल अमृत महोत्सव काशी उत्तर भाग के संयोजक सुरेंद्र, अमित गुप्ता के साथ अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।