मुगलसराय में नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, दो महीने पहले हुई थी शादी

वाराणसी (रणभेरी): चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैनाताली में बुधवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 21 वर्षीय कोमल सिंह के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र दो महीने पहले हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, कोमल सुबह अपने पिता से पति के मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रही थी। बातचीत के बाद पति रोहित सिंह किसी काम से बाहर गया था। लौटकर जब वह घर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर कोमल का शव छत में लगे हुक से प्रेस की तार के सहारे लटका हुआ दिखा।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पति की दूसरी शादी थी
कोमल मूल रूप से बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी दो महीने पहले छपरा निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित वर्तमान में पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) के मैनाताली स्थित मकान में पत्नी के साथ रहता था और रेलवे स्टेशन पर वेंडरिंग का काम करता है। यह रोहित की दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर लेकर घर से चली गई थी।
परिजनों में कोहराम, जांच जारी
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।