कर्नाटक: विजयनगर में दूषित पानी पीने से 6 की मौत, 150 लोग अस्पताल में भर्ती, 3 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक: विजयनगर में दूषित पानी पीने से 6 की मौत, 150 लोग अस्पताल में भर्ती, 3 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

(रणभेरी): कर्नाटक के विजयनगर जिले के एक गांव में दूषित पानी पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश सरकार (Karnataka Government) ने मंगलवार को नव निर्मित विजयनगर जिले के एक गांव में दूषित पानी पीने से मरने वालों के परिवारों को तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसी के साथ मौतों की जांच के भी आदेश दिए हैं।

घटना हुविना हदगली तालुक के मकराब्बी गांव में हुई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "हमारी सरकार ने दूषित पानी पीने से मरने वाले और बीमार पड़ने वाले लोगों को गंभीरता से लिया है।  आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल के नेतृत्व में जांच कराई जाएगी। उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी है।"