कानपुर में नशेबाजी के चलते दोस्त की कर दी हत्या, युवक के शव को गंगा मे फेंककर हुए फ़रार

कानपुर में  नशेबाजी के चलते दोस्त की कर दी हत्या, युवक के शव को गंगा मे फेंककर हुए फ़रार

कानपुर (रणभेरी): कानपुर में नशेबाजी के चलते दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद युवक के शव को गंगा में फेंककर भाग गए। निखिल के मर्डर का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। बीच नदी में मोटरबोट बंद होने पर विवाद के बाद हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

सत्तीचौरा के पास रहने वाले गंगाराम निषाद ने बताया कि बेटा निखिल निषाद (30) मैस्कर घाट पर मोटरबोट चलाता था। शुक्रवार की शाम लगभग सवा छह बजे इलाके में रहने वाला ओमप्रकाश का बेटा समीर, बनियाबाजार निवासी दीपेंद्र व ऋतु, निखिल को अपने साथ ले गए थे। शनिवार को उनके बेटे का शव गंगा में उतराता हुआ मिला था। पुलिस ने शक के आधार पर उसके तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


आरोपियों ने बताया कि चारों मोटर बोट से उन्नाव की ओर गए थे। वहां शराब पार्टी की। वापसी में बीच नदी में पेट्रोल खत्म होने के चलते मोटरबोट बंद हो गई। इस पर तीनों का निखिल से विवाद हो गया। इससे नाराज तीनों ने मारपीट की। इसके बाद गंगा में डूबो कर निखिल की हत्या कर दी और गंगा में बहा दिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।