ईंट भट्ठा ठेकेदार के घर से दस लाख नकदी समेत जेवरात चोरी
हमीरपुर। जिले में ईंट भट्ठा ठेकेदार के घर से दस लाख नकदी समेत जेवरात चोरों ने पार कर दिए। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा मोड़ दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जरिया थाना क्षेत्र के कछवाकलां गांव निवासी भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि वह ईट भट्ठों में मजदूरों को भेजने की ठेकेदारी का काम करते हैं। बताया कि मंगलवार को ईंट भट्ठा मालिक आए थे। जो मजदूरों को पेशगी के रूप में रुपए बांटने के लिए 10 लख रुपए की नकदी दे गए थे।
बताया कि बुधवार रात वह अपनी पत्नी के साथ दूसरे मकान में सोने चले गए थे तभी रात में चोर घर में घुसे और अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे 10 लाख रुपए, सोने की जंजीर, अंगूठी, झुमकी चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह जागने पर जब घर पहुंचे तो अलमारी खुली हुई तथा समान बिखरा देख गृह मलिक के होश उड़ गए। चोरों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से ऊपर की ओर कर दिया इसके बाद मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची जरिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। जरिया इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।