विधानसभा के पास आत्मदाह की कोशिश कर रही बुजुर्ग महिला को पुलिस ने बचाया

विधानसभा के पास आत्मदाह की कोशिश कर रही बुजुर्ग महिला को पुलिस ने बचाया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला आत्मदाह करने पहुंची। उसने ज्लनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। पास में मौजूद पुलिस टीम ने देखा तो भागकर उसे पकड़ा। उसकी पीड़ा पूछी। उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। सिविल अस्पताल में उसका इलाज कराया गया।  मामला हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के विधानसभा के नजदीक स्थित जीपीओ पार्क के पास का है। पूछने पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह बाराबंकी जिले से आई है। बताया कि घुंघटेर थाना क्षेत्र के गांव में उसकी जमीन है। इस पर विवाद चला रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गांव के विपक्षीगण गाली-गलौज करते हैं। धमकी देते हैं। इससे आजिज आकर वह यह कदम उठाने को मजबूर हुई।