रेलवे स्टेशन से मासूम को अगवा कर की हत्या
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन से पांच साल के मासूम को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को यार्ड में खड़ी ट्रेन में फेंककर आरोपी भाग निकला। अगवा करते हुए सीसीटीवी में कैद लखीमपुर निवासी इब्राहिम को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पीलीबंगा निवासी महिला पांच वर्षीय बेटे के साथ रविवार को चारबाग स्टेशन पहुंची थी। उसे प्रतापगढ़ जाना था। रात करीब 10.30 बजे वह प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालय में बैठी थी। इसी दौरान वहां पहुंचा एक युवक महिला से बातचीत करते हुए मासूम के साथ खेलने लगा। वहीं बैठकर खाना खाया और मासूम को भी खिलाया। इसी बीच महिला की आंख लग गई। रात 12:30 बजे महिला की नींद खुली तो मासूम उसके पास नहीं था। युवक भी वहां से नदारद था। आसपास खोजबीन के बाद भी मासूम का पता नहीं चलने पर महिला ने रात एक बजे जीआरपी को सूचना दी।
जीआरपी ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवक मासूम को अगवा कर ले जाते दिखा। फुटेज के आधार पर प्लेटफॉर्म की जांच की गई तो सोमवार सुबह मासूम का शव यार्ड में पड़ा मिला। महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मासूम को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद लखीमपुर निवासी इब्राहिम को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम के नाजुक अंगों पर मिले चोट के निशान
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मासूम के कपड़े अस्तव्यस्त मिले हैं। शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। नाजुक अंगों पर भी निशान मिले हैं।
सीसीटीवी में दिखे फुटेज
जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद इब्राहिम मासूम को ले जाते दिखाई दे रहा है, उसे गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा। मासूम के परिजन सोमवार शाम तक लखनऊ नहीं आ सके थे, जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
हत्या के पीछे मंशा का पता लगा रही जीआरपी
मासूम को अगवा कर हत्या के मामले में जीआरपी ने इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। पूरे घटनाक्रम ने जीआरपी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम की अगवा कर हत्या कर दी गई और जीआरपी की टीम को इसकी भनक नहीं लगी। जीआरपी अब हत्या के पीछे की मंशा पता लगाने में जुटी है।
पूछताछ में आरोपी इब्राहिम जीआरपी को गुमराह करता रहा। उसने अपने पैर में सीकड़ बांधकर उसमें ताला लगा रखा था। पूछने पर बताया कि सीकड़ खोलने पर उसे भूत प्रेत दिखाई देते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूछताछ में साइको नजर आ रहा है। वह सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्रतीक्षालय में पहले से मौजूद था युवक
छानबीन में सामने आया है कि मासूम को अगवा कर ले जाने वाला युवक पहले से प्रतीक्षालय में मौजूद था। युवक काफी देर से महिला और उसके बेटे पर नजर गड़ाए था। महिला को झांसे में लेने के लिए उसने साथ में भोजन भी किया था। जीआरपी फुटेज के जरिए यह पता लगा रही है कि युवक के साथ और कौन लोग मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथी भी वहां रहे होंगे। हालांकि, फुटेज में बच्चे को ले जाते समय युवक अकेला नजर आ रहा है