राजघाट पुल पर ई-रिक्शा छोड़ कर चालक ने लगाई गंगा में छलांग

राजघाट पुल पर ई-रिक्शा छोड़ कर चालक ने लगाई गंगा में छलांग

वाराणसी (रणभेरी): राजघाट पुल (मालवीय पुल) से सोमवार को एक ई-रिक्शा चालक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसे छलांग लगाते देख राहगीर रूक गए। इसके बाद भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थाना रामनगर और आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से टोटो चालक की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस टोटो के नम्बर के अधार पर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

एक ई-रिक्शा चालक ने गंगा नदी में छलांग लगाने से पहले उसने मोबाइल और चप्पल को ई-रिक्शा पर रख दिया इसके बाद राजघाट पुल के बीच से उसने छलांग दी। इस कारण आदमपुर और रामनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। बड़ी बाजार (जैतपुरा) निवासी  इमरान अहमद पुत्र मो. हारून एक साल से ई-रिक्शा चला रहा था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वह रोजाना की तरह ई-रिक्शा लेकर निकला था। अचानक पता चला कि ई-रिक्शा राजघाट पुल पर छोड़कर वह गंगा में कूद गया। पुलिस ने इमरान के मोबाइल और चप्पल को कब्जे में ले लिया। इमरान दो भाइयों में छोटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।