रामकटोरा राणी सती मंदिर में फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ

रामकटोरा राणी सती मंदिर में फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामकटोरा स्थित प्राचीन श्री राणी सती मंदिर में रविवार की शाम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। साथ ही दिर में विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पटना से आईं भजन गायिका सुष्टी और अमृता सिन्हा ने होली भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। होली गीत व भजन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। राणीसती श्याम भक्त मंडल के कलाकारों ने भी संगीतमय माहौल में होती और राणी सती दादी के भजनों को प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं ने गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली। 

कार्यक्रम आयोजक निधिदेव अग्रवाल ने कहा कि फाल्गुन माह में काशी में होली के उत्सव शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में झुनझुनु वाली सेठानी राणी सती का उत्सव आयोजित किया गया है। दादी के चरणों में होली के सुखद पलों का अनुभव लेकर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। बताया कि संध्याकाल में भजन-कीर्तन के साथ दादी को कई प्रकार के भोग लगाए गए हैं। केसरिया रंग चांदी के कटोरे में घोला गया। इसे भक्तों पर छिड़का गया। कार्यक्रम की व्यवस्था रमेश चौधरी, संजय झुनझुनवाला, विरेंद्र अग्रवाल ने संभाली। अतिथियों का स्वागत दीपक बजाज, शरद नाह और रवि बूबना ने किया। महिला कलाकारों को मधु तुलस्यान और नीता झुनझुनवाला ने सम्मानित किया। सवामनी प्रसाद का वितरण आनन्द तुलस्यान और गोपाल तुलस्यान ने किया।