वाराणसी में शहर में तापमान पहुंचा 44.6°C; तीन दिनों तक हीट वेव का संकेत

वाराणसी में शहर में तापमान पहुंचा 44.6°C; तीन दिनों तक हीट वेव का संकेत

(रणभेरी): पूरे उत्तर भारत में गर्मी का तांडव जारी है। दिन में तीखी धूप होने के साथ ही गर्म हवा ऐसी चल रही है कि चेहरा झुलस जाए। अधिकतम तापमान 44.6°C पर आ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज किया गया। यह तापमान सामान्य ये 5°C ज्यादा है, जिससे हीट वेव वाली स्थिति बन रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने अंदेशा जताया है कि आज से वाराणसी में काफी तेज लू का कहर होगा। यह लू तीन दिन तक लगातार गर्म हवा के थपेड़ों या धूल भरी आंधी के रूप में बहेगी। वहीं अब तापमान में एक रेगुलेरिटी मेंटेन होगी। यानी कि तापमान एक बराबर 44-45°C तक बना रहेगा।

मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार पूर्वांचल में तापमान की अधिकता के बीच आसमान पूरी तरह से साफ है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव की सक्रियता का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह भी है कि मई माह के पहले सप्‍ताह से आसमान में बादलों की सक्रियता हो सकती है। दरअसल हवाओं का रुख बदलने से नम हवाओं की आमद पूर्वांचल तक होगी। लोकल हीटिंग होने पर बादल बनेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। मानसूनी सक्रियता अब डेढ़ माह में होने के पूर्व लोकल हीटिंग, हीट वेव का भी दौर रहेगा। लेकिन, वातावरण में पर्याप्‍त नमी मिली तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं।