वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने लिया कठोर प्रण, शुरू की दंडवत प्रणाम यात्रा
वाराणसी (रणभेरी): समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। वे एक हफ्ते से आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। वह फिर अपने कार्यकर्ताओं के बीच हों, इसके लिए जगह-जगह पूजा-पाठ और दुआओं का सिलसिला जारी है। वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर गांव निवासी सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने शनिवार से दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है। उन्होंने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का प्रशंसक बताया।
अजय फौजी ने कहा, "हमारे घर से चौरा माता का प्राचीन मंदिर लगभग दो किलोमीटर दूर है। हमने संकल्प लिया है कि जब तक हमारे नेताजी स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा।"
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण पार्टी की देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। वाराणसी जिले में पदयात्रा कैंट उत्तरी व दक्षिणी विधानसभा में आज से 10 अक्तूबर तक प्रस्तावित थी। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजित यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने पर पदयात्रा शुरू की जाएगी।