सिंधोरा में स्कूल जा रही नौ साल की छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत, भाई जख्मी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सिंधोरा थाना क्षेत्र के झंझोर स्थित पुलिया के समीप सोमवार की सुबह में इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इसके बाद भाई यशवंत स्कूटी समेत दूर गिरकर जख्मी हो गया और 12 वर्षीया बहन श्वेता पटेल को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। मौके पर ही श्वेता की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शोर मचाते ग्रामीण जब दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सुबह आठ बजे हुई इस घटना के बाद चार घंटे तक हंगामा होता रहा। अफसरों के समझाने पर दोपहर 12 बजे ग्रामीण शांत हुए और धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।
फूलपुर के सराय गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल के सोलह वर्षीय पुत्र यशवंत अपनी नौ वर्षीय बहन श्वेता पटेल को गंगापुर स्थित एक निजी स्कूल में छोड़ने जा रहे थे। तभी झंझोर स्थित पुलिया के समीप राजपुर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की बालू व सीमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर से स्कूटी को धक्का लग गया। धक्का लगने से भाई यशवंत इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ सड़क किनारे जा गिरा और बहन ट्रैक्टर के नीचे आ गई। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं भाई को हल्की चोटे आई।घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना स्थल से थोड़ी दूर पर खड़ी ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर घटना के एक घण्टे बाद पहुची सिंधोरा पुलिस मूकदर्शक की तरह खड़ी रही और ट्रैक्टर धू धूकर जलता रहा और ग्रामीण आरोपित ट्रैक्टर मालिक के घर तक चढ़ गए।घटना के तीन घंटे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब जाकर आग को बुझाया गया। लेकिन दोपहर बारह बजे तक झंझोर- मंगारी मार्ग पर जाम लगा रहा। घटना पर एसीपी अमित पांडेय के अलावा अन्य थाने की फोर्स पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए।