वाराणसी में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने घरों से निकली व्रती महिलाएं, छठ के मधुर गीतों से गूंज रहे घाट
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत पुरे पूर्वांचल में महापर्व छठ का रंग देखने को मिल रहा है। खरना के बाद रविवार को छठ का तीसरा दिना है। आज व्रतियों अस्ताचलगामी सूर्य को थोड़ी देर में अर्घ्य देंगी। वही गंगा घाटों, कुंडों और सरोवरों पर व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दउरा लेकर छठ व्रती और उनके परिजन घाट पर पहुंचने लगे हैं। अस्सी और दशाश्वमेध समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। घाटों पर छठ व्रती डूबते हुई सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना करेंगे। अर्घ्य को लेकर काशी के गंगा घाटों, कुंडों और सरोवरों पर खास व्यवस्था की गई है। वाराणसी कमिशनरेट के समस्त प्रमुख घाटों एवं कुंडों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। डीसीपी काशी एवं वरुणा को निर्देशित किया गया है कि प्रमुख पूजा स्थानों का स्वयं भ्रमण करें। एडीसीपी ट्रैफिक को टास्क दिया गया है कि श्रद्धालुओं को यातायात संबंधित कोई असुविधा न हो। कमिशनरेट के सभी एंटी रोमियो स्क्वाड की ड्यूटी संवेदनशील इलाकों में लगाई गई है।