कानपुर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी ने छत से कूदकर दी जान, 20 सेकेंड तक तड़पी और फिर थम गई सांसें

कानपुर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी ने छत से कूदकर दी जान, 20 सेकेंड तक तड़पी और फिर थम गई सांसें

(रणभेरी): कानपुर के गोविंद नगर इलाके में गुरुवार दोपहर दर्दनाक घटना हुई। लखनऊ निवासी और रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी स्मिता सेठी (59) ने मायके की दो मंजिला छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, स्मिता 30 अगस्त को अपनी बीमार मां कैलाश रानी अरोड़ा को देखने कानपुर आई थीं और छोटे भाई मनोज अरोड़ा (शीशा कारोबारी) के घर रह रही थीं। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर पर मां के अलावा कोई नहीं था। छोटी बहन और भाभी बाजार गई थीं, जबकि भाई दुकान पर थे। तभी स्मिता छत से कूद गईं। पड़ोसियों ने शोर सुनकर बाहर आकर देखा तो महिला सड़क पर पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

CCTV में कैद आखिरी पल

आसपास लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में दिखा कि सड़क पर खड़ी कार के पास एक शख्स निकलता है। कुछ ही देर बाद महिला अचानक छत से गिरती है। गिरने के बाद वह करीब 20 सेकेंड तक तड़पती रहीं और फिर उनकी सांसें थम गईं। इस दौरान वहां से गुजर रही दो महिलाएं उन्हें सड़क पर पड़ा देख भी निकल गईं। थोड़ी देर बाद मोहल्ले के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी।

स्मिता के पति सुरेश कुमार सेठी बैंक ऑफ बड़ौदा से मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं। परिवार लखनऊ के आशियाना बी ब्लॉक में रहता है। उनकी बेटी चारू विदेश में और बेटा शिवांशु नोएडा में नौकरी करता है। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के भाई की ओर से दी गई है। CCTV फुटेज में महिला के खुदकुशी करने की पुष्टि हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।