जौनपुर: सड़क किनारे जलेबी की दुकान पर खौलते तेल में गिरा 14 साल का बच्चा, दुकान पर हाथापाई में हादसे का शिकार, हालत नाजुक

(रणभेरी): जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का 14 वर्षीय किशोर गुरुवार शाम गंभीर हादसे का शिकार हो गया। गणेश पूजन में शामिल होने जा रहा किशोर विनय दुबे (पुत्र रामप्रवेश) चंदवक बाजार से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे लगी जलेबी की दुकान के पास चार अज्ञात युवकों में मारपीट हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान विनय संतुलन खो बैठा और खौलते तेल से भरी कड़ाही में जा गिरा।
घटना में किशोर का शरीर बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी डोभी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
राहगीरों का आक्रोश
घटना के बाद राहगीरों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों के कारण आए दिन खतरे की स्थिति बनती रहती है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। दुकानदारों ने सड़क तक दुकानें फैला रखी हैं, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पीड़ित के इलाज में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया है।