भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे अयोध्या पहुंचे, रामलला के किए दर्शन

(रणभेरी): भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका रेड कार्पेट स्वागत किया। टोबगे पहले ऐसे विदेशी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन किए।
करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में रहे टोबगे ने पत्नी संग रामलला के दर्शन के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा परिसर में अपनी पत्नी संग सेल्फी भी ली। दोपहर करीब 1:30 बजे भूटान प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया कि प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को शासन ने स्टेट हेड के रूप में शासकीय सम्मान दिया। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके आगमन को लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई। एडीजी जोन सुजीत पांडेय समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया। भोजन के बाद रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री टोबगे रामायणा होटल में दोपहर का भोजन किया।