वाराणसी में मनबढ़ युवक ने चाय विक्रेता पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस
- चाय के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद, आरोपी युवक के तलाश में जुटी पुलिस
- वाराणसी के मनबढ़ युवक ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के हुकुलगंज तिराहे पर सोमवार सुबह को चाय विक्रेता ने चाय का पैसा मांगने पर एक मनबढ़ युवक ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया। जिसमें चाय विक्रेता प्रकाश यादव उर्फ बल्लू (42) घायल हो गया। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं,आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सरेराह हुई इस घटना को देख कर लोग अवाक रह गए। घटना की सूचना पाकर लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि बल्लू रोजाना की तरह हुकुलगंज तिराहे पर स्थित दुकान पर सोमवार सुबह चाय बेच रहे थे। तभी मनबढ़ युवक आया और चाय लेकर पीने लगा। पैसे मांगने पर आनाकानी करने लगा। आरोप है कि वो अक्सर चाय पीने के बाद पैसे नहीं देता था। चाय विक्रेता ने जब पैसे की मांग को लेकर कुछ कहा तो युवक आक्रोशित हो उठा। उसने पास रखे धारदार चापड़ से चाय विक्रेता पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो वह अपशब्द कहने लगा। सरेराह हाथ में चापड़ लेकर मरने-मारने की बात कहने लगा। हालांकि कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और हाथ से चापड़ छीन लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तबतक फरार हो गया था। थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति रही। घायल चाय विक्रेता बल्लू ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। पुलिस आरोपी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।